Facebook, Instagram और Youtube से भी कमा सकते हैं मोटा पैसा, जानें तरीका


नई दिल्ली. Facebook, Instagram और Youtube जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं है. ये प्लेटफॉर्म आपको मोटी कमाई भी करा सकते हैं. आपने ने अमित भड़ाना, जाकिर खान से लेकर ढिंचाक पूजा जैसे नाम सुने होंगे. ये तमाम लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ही लाखों रुपये कमाते हैं. आइए हम आपको  बताते हैं यहां कैसे हो सकती है मोटी कमाई…

इन दिनों विज्ञापन (Advertising space) के लिए Instagram एक बड़ा ब्रांड  बनकर उभर रहा है. समाज के तमाम दिग्गज लोग इंस्टाग्राम से जुड़कर लाखों-करोड़ों रुपये कमाई कर रहे हैं. कई सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर Brand associations के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं.

ब्रांड एसोसिएशन (Brand associations)
इन सेलिब्रिटी को देखकर बहुत से लोगों का सपना होता है कि काश, उन्हें भी Brand associations अकाउंट मिल जाए, जिससे वे बैठे-बैठे अच्छी कमाई कर सकें. लेकिन अकांउट पर चंद फॉलोअर्स होने के चलते आप का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है.

कम फॉलोअर्स से भी कमाई (Influencers)
लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनके साथ फ्री में ही रजिस्ट्रेशन करके आपको  Brand associations मिल सकता है. क्योंकि ये प्लेटफॉर्म किसी बड़े सेलिब्रिटी को सिर्फ एक पोस्ट के लाखों रुपये देने की बजाय कई छोटे-छोटे कम फॉलोअर्स (followers) वाले लोगों से सस्ते में ब्रैंड का प्रमोशन करवाते हैं. बदले में इन्हें मिलती है फीस या ब्रैंड से गिफ्ट. और ब्रांड को एक की बजाय कई सेलिब्रिटी मिल जाते हैं. Brand associations से इन छोटे सेलिब्रिटी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है.

इंफ्लू नामक प्लेटफॉर्म के फाउंडर श्रेयस की मानें तो हर कोई इन दिनों सेलिब्रिटी है. ब्रांड इन छोटे सेलिब्रिटी के साथ कैश या काइंड में डील करते है. अगर डील कैश में होती है तो उनका प्लेटफॉर्म डील के हिसाब से कमीशन कट लेता है. और अगर ब्रांड इन सेलिब्रिटी (influencers) को गिफ्ट देता है तो उनका प्लेटफॉर्म ब्रांड से फीस लेता है. influencers से कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाती.

सिर्फ ब्रांड एसोसिएशन ही नहीं फ्री में कन्टेंट क्रिएटर्स अपना ऐप (App) भी बनवा कर कमाई कर सकते हैं. ऐप के जरिए टेलेंट से पैसा कमाया जा सकता है. बस ऐसे प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए रजिस्ट्रेशन करना होता है जो आपके फॉलोअर्स तक आपके टेलेंट को पहुंचाते हैं और उसे मैनेज भी करते है. फिर चाहे वो टेलेंट कुकिंग का हो या गार्डनिंग का.

Creator OS के को-फाउंडर माधवन के मुताबिक, उनका प्लेटफॉर्म कन्टेंट क्रिएटर्स को फ्री में App बनाकर उन्हें बिजनेसमैन या बिजनेस वुमन बनाता है. क्योंकि अपने खुद की App पर पेड हॉबी क्लास फिटनेस, कुकिंग या कोई भी क्लास लेना आसान और पेमेंट मैनेज करना भी आसान है.

कोरोना से पहले हर कोई फिल्म स्टार या सेलेब के पीछे भागता था पर कोविड ने हर एक सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर को पंख लगा दिए है. बस चाहिए कुछ स्मार्ट प्लेटफॉर्म जोकि सोशल मीडिया को ढंग से समझते हुए आपका गाइड बने और आपकी ग्रोथ से खुद भी ग्रो करे.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!