दिल्‍ली में 12 दिन बाद मौतों का आंकड़ा सबसे कम, सामने आए इतने नए मरीज


ई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में एक दिन में COVID-19 के 5,475 नये मामले सामने आए, वहीं 91 और लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से मृत्यु के बाद गुरुवार को मृतक संख्या 8,811 पहुंच गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजधानी में एक दिन में 28,000 से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच की गयीं. संक्रमण की दर 8.65 प्रतिशत रही जो बुधवार को 8.49 प्रतिशत थी.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में 28,897 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच के साथ ही कुल 63,266 नमूनों का परीक्षण किया गया. यह अब तक की सर्वाधिक जांच संख्या है.

बता दें कि दिल्ली में 12 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौतें हुई हैं. इससे पहले 13 नवंबर को भी 91 लोगों की कोरोना से जान गई थी. इसके बाद से दिल्ली में हर रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होता गया. बुधवार से पहले तो दिल्ली में लगातार 5 दिन 100 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं, अगर बीते सात दिनों के आंकड़े को देखें तो दिल्ली में आज गुरुवार को सबसे कम मौतें हुईं. इससे पहले 22 और 23 नवंबर को सबसे ज्यादा 121 लोगों ने दम तोड़ा था.

बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों की कुल संख्या 5,51,262 पहुंच गयी जिनमें से अब तक 5,03,717 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में इस समय 38,734 मरीजों का उपचार चल रहा है. इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या बुधवार को 38,287 थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!