एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 30 दिसम्बर तक : जिले में संचालित समस्त सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, आई.टी.आई, पालिटेक्निक आदि के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों जो पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले छात्रांे से वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन 30 दिसम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया है। नवीनीकरण हेतु आवेदन की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://mpsc.mp.nic.in/cgpms वेबसाइट पर आॅनलाईन की जा रही है। छात्रवृत्ति हेतु ड्राॅफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सेनषन आर्डर लाॅक 15 जनवरी 2021 तक और संस्थाओं द्वारा 30 जनवरी 2021 तक केवाईसी जमा की जा सकेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बिलासपुर ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगे तथा ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक अथवा सेनषन आर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदाय नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वंय जिम्मेदार होंगे।
नवीन धान केन्द्रोँ में होगी समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले में विकासखंड मस्तुरी के ग्राम भटचैरा, ग्राम विद्याडीह, विकासखंड बिल्हा के ग्राम सरवानी एवं विकासखंड तखतपुर के ग्राम अरईबंद में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने की अनुमति दी गई है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के अनुसार ग्राम भटचैरा विकासखंड मस्तुरी के आमाकोनी, आमगांव, हरदी, गोबरी को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड मस्तुरी के ग्राम विद्याडीह में नवीन उपार्जन केन्द्र में ग्राम कुटेला, डगनिया, बिनैका को सम्मिलित किया गया है। विकासखंड बिल्हा के ग्राम सरवानी के अंतर्गत पोड़ी, फदहा, बोहारडीह, मगरउच्छला तथा विकासखंड तखतपुर के ग्राम अरईबंद के अंतर्गत ग्राम लिदरी, खपरी और कमोदा में नवीन उपार्जन केन्द्र खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने संबंधित सहकारी समिति भटचैरा, विद्याडीह, सरवानी और अरईबंद के इन ग्रामों में पंजीकृत किसानों एवं उनके रकबा की जानकारी नवीन धान उपार्जन केन्द्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए धान उपार्जन के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है।
शिक्षक गृह निर्माण सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : शिक्षक गृह निर्वाचन सहकारी समिति मर्या. मंगला बिलासपुर विकासखंड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, कार्यालय जनपद बिल्हा तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्या. मुख्य शाखा बिलासपुर एवं संस्था कार्यालय बिलासपुर के सूचना पटल पर किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष संस्था को कार्यालय बिलासपुर में सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। दावे और आपत्तियों का निराकरण 03 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कोर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
महामाया कामगार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : महामाया कामगार सहकारी समिति मर्यादित खाडा विकासखंड मस्तुरी जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 26 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर 2020 तक समिति कार्यालय कामगार सहकारी समिति खाडा प्रबंधक के पास, कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 03 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा।
दंडित बंदी भागीरती साहू की मृत्यु पर दंडाधिकारी जांच के आदेश : दंडित बंदी भागीरती साहू, पिता-स्व. चैतराम साहू, उम्र लगभग 70 वर्ष, जाति-साहू, निवासी ग्राम-बांकी मोंगरा, थाना-बांकी मोंगरा, जिला-कोरबा छत्तीसगढ़ की सिम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान 14 अगस्त 2020 को रात्रि 02ः45 बजे मृत्यु हो गई है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बिन्दुओं में- बंदी क्या जेल दाखिल होने के पूर्व से किसी बीमारी से पीड़ित था अथवा जेल दाखिल होने के पश्चात उसे बीमारी हुई? बंदी को किसी प्रकार की शारीरिक यातना तो नहीं दी गई? बंदी को उपचार के दौरान दी गई चिकित्सा पर्याप्त थी अथवा नहीं? चिकित्सा का ब्यौरा दिया जाये? बंदी की मृत्यु के क्या कारण हैं? अन्य मुद्दे जो जांच के दौरान सामयिक पाये जाये। इन बिन्दुओं के बारे में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो वह श्रीमती स्मृति तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी के जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय के कक्ष क्रमांक 35 में 7 दिसम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।