Virat ने Paternity leave को लेकर तोड़ी चुप्पी, बच्चे के जन्म को लेकर कही ये भावुक बात


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले वनडे में टीम इंडिया को 66 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. विराट के टीम में रहते हुए कंगारुओं ने भारतीय टीम को बुरी तरह पस्त कर दिया. जब विराट अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाएंगे तब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती को कैसे पार कर पाएगी? इस बात पर पहले से ही विराट कोहली पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहला टेस्ट खेलने के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाएंगे.

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का फैसला 26 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक में ही लिया गया था और उन्होंने चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ऊपर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौटने का फैसला 26 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक में ही लिया गया था और उन्होंने चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था.

उन्होंने कहा, ‘यह एक बहुत ही खास और बहुत ही खूबसूरत पल है जिसे मैं अनुभव करना चाहता हूं. मेरे निर्णय के पीछे यही कारण था और मैंने चयन समिति की बैठक के दौरान चयनकर्ताओं को इससे अवगत करा दिया था’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!