डीपी कॉलेज एनएसएस द्वारा इको फ्रेंडली गणपति बप्पा का विसर्जन

बिलासपुर. हम  वर्तमान समय में जीवनदायिनी नदियों में मूर्तियों का विसर्जन कर देते हैं जिससे नदियां प्रदूषित हो जाती है किंतु हम धार्मिक आस्था को अत्यधिक महत्व देते हुए वर्तमान भयावह स्थिति को भुला देते हैं नदियों पर मूर्तियों को विसर्जित करने से क्योंकि वे मिट्टियों से निर्मित नहीं होते अतः आसानी से नदियों में   वर्षों तक अपनी उसी अवस्था में विद्यमान रहते हैं जिस अवस्था में मूर्ति को विसर्जित किया जाता है इसी सभी भयावह स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र महाविद्यालय परिसर में विराजमान गणपति बप्पा को इको फ्रेंडली ढंग से विसर्जित किया गया गणपति बप्पा को विधि विधान के साथ महाविद्यालय परिसर में एक विशाल टब में विसर्जित किया गया उसके पश्चात प्राप्त मिट्टी और जल को वृक्षारोपण में प्रयुक्त किया गयाl साथ ही साथ समाज की लोगों से आग्रह किया गया कि वे भी इको फ्रेंडली ढंग से गणपति बप्पा का विसर्जन करें या फिर मिट्टी से निर्मित मूर्तियों को स्थापित करें ताकि नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जा सके आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्री मति अंजू शुक्ला, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. एम.एस. तंबोली, प्रो. किरण दुबे,प्रो रीना ताम्रकार (कार्यक्रम अधिकारी) प्रो. यूपेश कुमार(कार्यक्रम अधिकारी) विकास सिंह, मनीष मिश्रा, दीपक व्यास ,मोहित साहू, धनेश रजक,शारदा श्रीवास,रानुलता दिनकर,नंदिनी शर्मा, अखिलेश साहू,आकाश सोनी, अंजली,भगवती ,संध्या ,रीना यादव, पुष्पलता यादव,उमेश कुमार,चंद्ररेखा, छाया,राजेन्द्र ध्रुव, रविना,पूजा रजक ,आदित्य जोशी,परदेशी,अजय,श्रेयांश दीक्षित, देवेंद्र,शक्ति पांडेय, हेमराज,तरुण,आकाश दास,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!