
कलेक्टोरेट मुख्य द्वार के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कलेक्टोरेट मुख्य गेट सामने नो पार्किंग में खड़े दुपहिया वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। इसके थोड़ी देर बाद फिर से लोग उसी स्थान पर चार पहिया व दो पहिया खड़े करते दिखे। दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों के आवा गमन वाले कलेक्टर कार्यालय के सामने नो पार्किंग का बोर्ड लगे होने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। समय समय पर यहां यातायात द्वारा वाहनों को जब्त किया जाता है।
जिले भर से लोग अपनी समस्या को लेकर रोजाना कलेक्टर कार्यालय आते हैं। कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर न कब भीड़ एकत्र हो जाये कोई कहा नहीं जा सकता। इसलिये यहां पर दुपहिया, चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी लोग यहां अपनी गाडिय़ां खड़े करके आराम करते हैं। मंगलवार दोपहर एक बजे यातायात विभाग द्वारा सड़क वाहनों जब्त किया गया। टाउन हाल के बाउंड्रीवाल को नया बनाया जा रहा है इधर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी मल्टीपल्स पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है जिसके चलते लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी बिलासपुर में अवैध निर्माण व पार्किंग की समस्या तस की तस है। आगामी दिनों में पार्किंग का निर्माण पूर्ण हो जाने से समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने गोल बाजार, सदरबाजार में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया था इसके बाद फिर से व्यापारी अपनी कार को दुकान के सामने खड़ा कर रहे हैं। गोल बाजार और सदर बाजार में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।