वनडे में डेब्यू करने पर T Natarajan ने जताई खुशी, ट्विटर पर कही अपने दिल की बात
कैनबरा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने भारत के लिए अपने डेब्यू के बारे में बात करते हुए कहा कि यह शानदार तजुर्बा रहा और वह भविष्य में इस तरह के और मैचों में देश को रिप्रजेंट करने को तैयार हैं.
तमिलनाडु के 29 साल के खिलाड़ी का भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में ये आगाज यादगार रहा जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया 13 रन की जीत हासिल करने में कामयाब रही.
टी नटराजन (T Natarajan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश को रिप्रजेंट करना स्वप्निल अनुभव था. मुबारकबाद के लिए सभी का शुक्रिया. मैं और चुनौतियों के लिए तैयार हूं.’ नटराजन ने 70 रन देकर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और एशटन एगर (Ashton Agar) का विकेट हासिल किया.
भारत की टी-20 टीम के लिए चुने गए नटराजन को नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बैकअप गेंदबाज के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया. नवदीप ने सीरीज शुरू होने से पहले पीठ के दर्द की शिकायत की थी और उन्होंने पहले 2 वनडे में काफी रन लुटाए थे. नटराजन यॉर्कर गेंदबाजी करने की अपनी काबिलियत के लिए मशहूर हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 16 मैचों में 16 विकेट चटकाकर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को टूर्नामेंट के प्लेऑफ स्टेज में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था.