रिलेशनशिप मैनेजमेंट विषय पर वेबीनार का आयोजन हुआ

बिलासपुर.राइज इंडिया फाउंडेशन, मुंबई द्वारा आयोजित ‘रिलेशनशिप मैनेजमेंट’ विषय आधारित वेबीनार हुआ, जिसको यूटीडी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय व इनायत फाउंडेशन, बिलासपुर के सपोर्ट से किया गया। जिस के मुख्य वक्ता राइस इंडिया फाउंडेशन की मिसेस कीर्ति पाहुजा रही। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में इंटर पर्सनल रिलेशन का महत्व बहुत अधिक है, हमें आपस में सकारात्मकता और शांत मन के साथ विंन सम-लुज सम मेथड को ध्यान में रखकर वार्तालाप करना चाहिए, एक बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए। राईज इंडिया फाउंडेशन मुंबई के फाउंडर शारीक रजा और वैभव तंबोली के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया, वोट ऑफ थैंक्स के दौरान यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही उत्कृष्ट है, हमें सदैव अच्छी बातें ही करनी चाहिए सुनने वालों को प्रिय लगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो गौरव साहू, प्रो सौमित्र तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, आजम मिर्जा आदि का सहयोग रहा।