Arnab Goswami केस में महाराष्ट्र सरकार की ‘तेजी’ पर Fadnavis ने उठाए सवाल
मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रिपब्लिक टीवी के एडीटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए हैं. फडणवीस ने कहा है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा की गई टिप्पणियों के बावजूद आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने में सरकार ने ‘जल्दबाजी’ क्यों दिखाई?
फडणवीस ने उठाए सवाल
विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष देंवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों और जांच पर रोक के लिए गोस्वामी की ओर से हाई कोर्ट में किए गए आवेदन के बावजूद शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (MVA Govt) सरकार ने आरोपपत्र दाखिल करने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई?’ उन्होंने कहा, ‘ क्या यह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मजाक नहीं है? क्या वे दोबारा निजी स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं?’
सुप्रीम कोर्ट ने उठाए थे ये सवाल
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किए थे और कहा था कि अगर इस तरह किसी व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता को प्रभावित किया जाता है तो यह न्याय का मजाक होगा.
बता दें, पुलिस ने शुक्रवार को रायगढ़ स्थित अलीबाग में एक अदालत के सामने अर्नब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जहां इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है.