IND vs AUS: फिट होने के बाद भी Rohit Sharma का आखिरी दो टेस्ट खेलना तय नहीं! जानिए पूरा मामला


मुंबई. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो गए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं.

पूरी तरह फिट है रोहित शर्मा

बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में लिखा है, ‘भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी रीहैब प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह फिट हैं’. बयान में कहा गया है, ‘एनसीए की मेडिकल टीम रोहित की फिजिकल फिटनेस से पूरी तरह से संतुष्ट है. मेडिकल टीम ने उन्हें बल्लेबाजी, फील्डिंग और विकेटों के बीच दौड़ जैसे पैमानों पर परखा है और उनकी स्थिति से वह संतुष्ट है. उन्हें हालांकि अपनी ताकत पर काम करना होगा’.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द रवाना होंगे रोहित

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वह दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहेंगे और फिर टीम के साथ जुडेंगे. लेकिन टेस्ट श्रृंखला के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल द्वारा फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) से जारी बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह के पृथकवास के लिए उन्हें एक विस्तृत कार्यक्रम दिया गया है जिसका पालन करना होगा. पृथकवास पूरा होने के बाद भारतीय टीम की चिकित्सा दल उनकी जांच करेगी जिसके मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर फैसला किया जाएगा’.

आईपीएल के दौरान हुए थे घायल

रोहित (Rohit Sharma) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया और कुछ ही दिन में वो क्रिकेट खेलने के लिए लौट गए जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!