एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

जिला योजना समिति बिलासपुर के गठन के लिये अधिसूचना एवं मतदाता सूची का प्रकाशन : छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 2001 के अनुसार बिलासपुर जिला समूह के लिए जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के प्रकिया प्रारंभ हो गई है। निर्वाचन की अधिसूचना 15 दिसम्बर 2020 को जारी की गई है। इस तिथि के एक दिवस पूर्व अर्थात् 14 दिसम्बर 202 को प्रातः 11 बजे आपके कार्यालय के किसी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी को जिला योजना सांख्यिकी कार्यालय, बिलासपुर में अनिवार्यतः उपस्थित होने कहा गया है। जो अधिसूचना की प्रति एवं आपके निकाय से संबद्ध जिला पंचायत सदस्यों, पार्षदों की सूची का प्रकाशन कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें। आपके निकाय से संबंधित मतदाताओं जिला पंचायत सदस्यों एवं पार्षदों की अधिसूचना, मतदाता सूची का प्रकाशन, निर्वाचन तिथि, समय एवं स्थान के संबंध में लिखित सूचना करते हुए प्रत्येक सदस्य या पार्षद को संलग्न प्रारूप में पहचान पत्र जारी करें। कोविड-19 की रोकथाम हेतु जारी गाॅइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नामांकन हेतु केवल अभ्यर्थी, उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं स्थान पर एक प्रस्तावक, एक समर्थक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होंगे। जिला योजना समिति के निर्वाचन संबंधी कार्याें के संपादन के संबंध में आवश्यकतानुसार जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बिलासपु के दूरभाष क्रमांक 07752-251151 मोबाईल नंबर 9826769460 पर मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना कोनी जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 151/2020 एवं 158/2020, धारा 420, 34 भादवि. के प्रकरण में आरोपीगण राजेश सेठ पिता कैलाश सेठ उम्र 48 साल, रजनी सेठ पति राजेश सेठ उम्र 40 साल साकिन विनायक होम तारबाहर, थाना तारबाहर, बिलासपुर के अपराध घटित कर फरार हो गये हैं। प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी हरसंभव प्रयास कर किया गया, किंतु फरार आरोपीगणों का अब तक कोई पता नहीं चला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि इन फरार आरोपियों के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5000-5000 रूपये (पांच-पांच हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मोबाईल नंबर 9977210786, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193006 तथा थाना प्रभारी तारबाहर बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193020 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला योजना समिति के गठन हेतु अधिसूचना जारी : छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचित संशोधन नियम 2001 के प्रावधानों के अनुसार जिला योजना समिति बिलासपुर का गठन किए जाने हेतु 15 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति के सदस्यों का निर्वाचन 24 दिसंबर 2020 को प्रातः 9 बजे से होने वाले सम्मिलन में किया जायेगा। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिक निगम बिलासपुर के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय को नगरीय क्षेत्र के लिये एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर गजेन्द्र सिंह ठाकुर को ग्रामीण क्षेत्र के लिये पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस जिला योजना समिति के निर्वाचन में वर्तमान जिला बिलासपुर एवं नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सम्मिलित है। नगरीय सदस्यों के निर्वाचन के लिये नगरीय निकायों के पार्षदों का सम्मिलन स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार बिलासपुर में होगा जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों का सम्मिलन जिला पंचायत बिलासपुर के सभाकक्ष में होगा। दोनों सम्मिलन स्थलों पर निर्वाचन कार्य घोषित कार्यक्रम के अनुसार किए जायेंगे। निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में सभी ग्रामीण निकाय के निर्वाचित सदस्यों, नगरीय निकायों के निर्वाचित पार्षदों को संबंधित निकाय, जिला पंचायत, नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से भी अवगत कराया गया है। जिला पंचायत बिलासपुर के समस्त निर्वाचित सदस्यों एवं नगरीय निकायों के समस्त निर्वाचित पार्षदों से अनुरोध किया गया है कि वे संबंधित ग्रामीण, नगरीय निकाय प्रमुख द्वारा उन्हें जारी पहचान पत्र के साथ सम्मिलन, निर्वाचित स्थल पर निर्धारित समय पर उपस्थित होने कहा गया है। निर्वाचन कार्य हेतु निर्वाचित घोषित ग्रामीण, नगरीय निकायों के सदस्यों की सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2020 को नियत स्थलों पर किया जा चुका है। नियत स्थल कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर, कार्यालय आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद तखतपुर एवं रतनपुर जिला बिलासपुर, कार्यालय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बिल्हा, बोदरी, मल्हार, कोटा, गौरेला, पेण्ड्रा, जिला बिलासपुर एवं जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का सूचना पटल है। पूरी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करने का भी अनुरोध किया गया है।

संभागीय कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए छः मरीज : सिविल सर्जन सह अस्पताल मुख्य अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज कोविड के 6 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इनमें बिलासपुर के 2 तथा मरवाही के 4 मरीज शामिल है। नये भर्ती मरीज 4 है। कोविड अस्पताल में 15 पुरूष और 8 महिला हैं। बिलासपुर के 18, कोरबा के 1, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के 1, जांजगीर-चांपा के 2 तथा कोरिया के 1 मरीज शामिल है। इस समय संभागीय कोविड अस्पताल में 23 मरीजों का उपचार चल रहा है। अभी तक 1560 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, जिसमें से 1396 मरीज डिस्चार्ज एवं कुल 52 मरीज रिफर तथा 89 मरीजों की मृत्यु हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!