बिलासपुर मंडल में कर्मचारी सुविधा केंद्र का शुभारंभ


बिलासपुर. मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय मुख्य द्वार के पास में सेवारत व सेवानिवृत कर्मचारियों की सुविधा हेतु सिंगल विंडो कर्मचारी सुविधा केंद्र बनाया गया है | इस सुविधा केंद्र का विधिवत शुभारंभ आज दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को अपरान्ह 04 बजे मंडल रेल प्रबन्धक श्री आलोक सहाय की उपस्थिति में अभिनव पहल के तहत इसी माह सेवानिवृत हो रहे कार्मिक विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद सईद के करकमलों से कराया गया | मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) हेल्प डेस्क सहित अनेकों सुविधाओं के लिए शुभारंभ किया गया है ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का कष्ट ना हों । इस अवसर पर वरि॰ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

इस कर्मचारी सुविधा केंद्र की मदद से सेवारत एवं सेवानिवृत रेल कर्मचारियो को इस प्रणाली से संबन्धित तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें एचआरएमएस, उम्मीद कार्ड, वेतन व बंदोबस्त, रनिंग स्टाफ तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारी व शिकायत निवारण से संबन्धित जानकारी को शामिल किया गया है | इसके अलावा कर्मचारीगण मोबाइल नं 9752876639, लैंड्लाइन 07752243376, रेलवे नं 63376 तथा रनिंग कर्मचारी मोबाइल नं 9752876635 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | साथ ही मेल आईडी srdpobspdak@gmail पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी |

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे में रेलवे कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए एचआरएमएस तथा यूजर डिपो के कई मॉडयूल शुरू किए गए है जिनमें कर्मचारी स्वयंसेवा (ईएसएस) मॉड्यूल डाटा परिवर्तन से संबंधित कम्युनिकेशन सहित एचआरएमएस के विभिन्न मॉड्यूलों से इंटरऐक्ट करने में रेल कर्मचारियों को सक्षम बनाता है । प्रोविडेंट फंड (पीएफ) एडवांस मॉड्यूल के माध्यम से रेलवे कर्मचारी अपना पीएफ बैलेंस देख ऑनलाइन देखकर पीएफ एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है । सैटलमेंट मॉड्यूल से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सभी अदायगी प्रक्रिया डिजिटल हो गई है । कर्मचारी ऑनलाइन रूप से अपने सैटलमेंट/पेंशन बुकलेट को भर सकते हैं । सर्विस और ब्योरा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है और पेंशन का पूरा काम ऑनलाइन होता है । इससे कागज के इस्तेमाल में कमी तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के बकायों की प्रोसेसिंग की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!