कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर महापौर ने जताया शोक
बिलासपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की रविवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोतीलाल वोरा ने कई वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया और बाद में 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था। वोरा ने 197० में मध्यप्रदेश विधानसभा से चुनाव जीता और उन्हें मध्यप्रदेश के सड़क परिवहन निगम के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उनके निधन पर बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने शोक जताते हुए कहा बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी का जाना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे कांग्रेस परिवार के लिए एक अभिभावक के चले जाने जैसा है। जमीनी स्तर से राजनीति शुरु करके राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आजीवन एक समर्पित कांग्रेसी बने रहे। उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकेगी। वे पार्षद रहें फिर विधायक हुए और अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहें, राज्यसभा सासंद रहें। वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहें। महापौर ने कहा कि मैंने अपनी राजनीति का ककहरा जिन लोगों से सीखा उनमें बाबूजी एक थे। अविभाजित मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक वे हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक पथ प्रदर्शक थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।