मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन एवं संगठन ने संयुक्त रूप से तैयारी का लिया जायजा


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के प्रवास पर 3 जनवरी को बिलासपुर पहुंचेंगे। आज अधिकृत रूप से विधिवत सूचना प्राप्त हो गई, जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे एसईसीएल हेलीपेड आगमन होगा। सेन्ट्रल लाईब्रेरी का लोकार्पण, तारबाहर इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में आमसभा तथा न्यू सर्किट हाउस का लोकार्पण, स्व.श्यामलाल चतुर्वेदी की मूर्ति का अनावरण एवं सायं 6.00 बजे से न्यू सर्किट हाउस में शहर के सामाजिक संगठनों, समाज प्रमुखों, शासकीय अधिकारियों एवं युवा प्रतिनिधि मण्डल से भेंट मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम न्यू सर्किट हाउस बिलासपुर में ही करेंगे।
4 जनवरी को नगर निगम बिलासपुर का एक वर्ष पूर्ण हो गया। उसके उपलक्ष्य में नगर निगम के महापौर, सभापति एवं समस्त पार्षद न्यू सर्किट हाउस सभा कक्ष में मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे। तत्पश्चात एसईसीएल हेलीपेड से ग्राम सेलर स्थित गौठान का निरीक्षण करने रवाना होंगे। कलेक्टर बिलासपुर, एसडीएम बिलासपुर, एडिशनल एसपी बिलासपुर तथा संबंधित अधिकारियों के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और 3 जनवरी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का कार्य किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!