टिकट दलालों के खिलाफ लगातार छापेमारी एवं कार्यवाही,181 मामलों में 194 गिरफ्तार
बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे.सु.ब. के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के क्षेत्राधिकार मे तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मे ई-टिकिट एवं काउंटर टिकिट दलालों के विरुद्ध वर्ष 2020 मे लगातार अभियान चलाया गया ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान कन्फ़र्म टिकिट मिलने मे असुविधा न हो । इस दौरान मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर रायगढ़, अनुपपुर, कोरबा, अम्बिकापुर, मनेन्द्रगढ़, जांजगीर चांपा, रायपुर, दुर्ग, बालौदा बाज़ार, भिलाई, नागपुर, गोंदिया तथा राजनांदगाव इत्यादि शहरों में टिकट दलालों के ऊपर गोपनीय नजर रखते हुए छापामारी कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही के दौरान बिलासपुर मंडल द्वारा 72 मामलों मे 77 टिकिट दलालों को, रायपुर मंडल द्वारा 66 मामलों मे 66 टिकिट दलालों को एवं नागपुर मंडल द्वारा 43 मामलों मे 43 टिकिट दलालों को इस प्रकार कुल 181 मामलों मे 194 टिकिट दलालों को गिरफ्तार किया गया ।
इन टिकिट दलालों से 4000 ई- टिकट एवं 32 काउंटर टिकिट कुल 4032 टिकिट कुल क़ीमत 61.76 लाख की बरामदगी की गई इनमे से भविष्य के यात्रा के टिकिट की क़ीमत लगभग 6.61 लाख रुपये थी । इन यात्रा टिकटों को IRCTC द्वारा ब्लॉक कर दिया गया जिससे की इन टिकटों पर आगे यात्रा न की जा सके । दिनांक 11.02.2020 एवं 12.02.2020 को पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे क्षेत्राधिकार मे एक साथ टिकिट दलालों के विरुद्ध अभियान चलाकर 26 टिकिट दलालों को गिरफ्तार किया गया था तथा इनसे 653 नग ई-टिकिट लगभग 9.91 लाख मूल्य के टिकिट की बरामदगी की गई ।
वर्ष 2020 मे गिरफ्तार टिकिट दलालों मे 66 IRCTC के अधिकृत एजेंट भी सम्मिलित थे जिनके द्वारा टिकिट से अधिक पैसे लेकर अपने प्राइवेट आईडी से इन टिकटों को बनाया गया था । इन टिकिट दलालो द्वारा टिकिट बनाने हेतु अलग-अलग 578 पर्सनल आईडी का उपयोग किया गया था जिन्हे की ब्लॉक किया गया ताकि भविष्य मे इन आईडी पर टिकिट न निकाला जा सके । वर्तमान मे भी टिकिट दलालो पर कार्यवाही जारी है । यात्री अपना टिकिट किसी अनधिकृत एजेंट से न ले तथा परेशानी से बचे ।