स्वच्छता पखवाडा के तीसरे दिन स्वच्छ संवाद थीम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बिलासपुूर. भारतीय रेलवे, स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 18 सितम्बर को स्वच्छ संवाद थीम पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

18 सितम्बर 2019 को बिलासपुूर स्टेशन में स्वच्छ संवाद थीम पर बायोटायलेट के उपयोग एवं पेपरलेस टिकटिंग पर विशेष फोकस किया गया। बिलासपुर स्टेशन में हेल्प डेस्क बनाकर यात्रियों से संवाद स्थापित कर बायोटायलेट के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं यूटीएस मोबाइल टिकटिंग एप से संबंधित जानकारियां देकर यात्रियों को जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्टेशन परिसर, यात्री प्रतिक्षालय एवं यहां से गुजरने वाली गाडियों के यात्रियों को इको फेंडली बायोटायलेट प्रयोग करने बाद फ्लश बटन दबाने, कमोड में नैपकिन, पानी का बोतल, गुटखा पाउच एवं उसमें फंसने वाली सामग्री आदि नहीं डालने का आग्रह किया गया। साथ ही यात्रियों को यूटीएस मोबाइल टिकटिंग एप से टिकट बुक करने के तरीके एवं लाभ के बारे में बताकर इसका उपयोग करने हेतु पे्ररित किया गया। स्वच्छता संबंधी पम्पलेट बांटकर स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की गई। यात्रियों से स्वच्छता संबंधी फीडबैक भी लिया गया। यात्रियों द्वारा स्टेशन एवं गाडियों की सफाई व्यवस्था की भूरि-भुरि प्रशंसा की गई। इसके अलावा डाॅरमेटरी, रिटायरिंग रूम, रेलवे अस्पताल तथा रेलवे संस्थानों पर अभियान चलाकर बेहतर स्वच्छता सुनिश्चित की गई।

इसके साथ ही साथ स्वच्छ संवाद थीम पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अम्बिकापुर, शहडोल, उमरिया, पेंड्रारोड, कोरबा, चांपा, रायगढ, ब्रजराजनगर, अनूपपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाडियों में संवाद स्थापित कर बायोटायलेट के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं यूटीएस मोबाइल टिकटिंग एप से संबंधित जानकारियां यात्रियों को दी गई। साथ ही कचरे को कूडेदान में डालने तथा गंदगी नही फैलाने से संबंधित पम्पलेट बांटकर स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!