IND vs AUS : फैंस के निशाने पर आए Cheteshwar Pujara, हो गए बुरी तरह ट्रोल


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेल के कारण टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

फैंस के निशाने पर पुजारा
मुकाबले में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी रही और टीम इंडिया की पहली पारी महज 244 रनों पर सिमट गई. टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की धीमी बल्लेबाजी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की चोट भारतीय टीम पर भारी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 197 रन की बढ़त बना ली.

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 176 गेंदों में 50 रन बनाए. पुजारा ने 174 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो कि उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है. अपनी इस बल्लेबाजी की वजह से पुजारा फैंस के निशाने पर आ गए हैं और फैंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

दिग्गजों ने की आलोचनाएं
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) ने भारतीय बल्लेबाजी रणनीति की आलोचना की और कहा कि चेतेश्वर पुजारा शॉट खेलने में डरे हुए थे. बार्डर ने कहा, ‘वह (पुजारा) शॉट खेलने के लिए बिलकुल डरा हुआ लग रहा है, क्या ऐसा नहीं है? वह रन जुटाने के बजाय अपना विकेट बचाए रखने के लिए खेल रहा है’.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी पुजारा की बल्लेबाजी की आलोचना की और कहा कि ‘उन्हें अपनी स्कोरिंग गति में थोड़ा तेज होना चाहिए था क्योंकि मुझे लगता है कि इससे उनके बल्लेबाजी जोड़ीदारों पर ज्यादा ही दबाव पड़ रहा था’.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!