May 4, 2024

धोनी-अफरीदी या युवराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने मारा क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का

नई दिल्ली: क्रिकेट के खेल में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड न तो शाहिद अफरीदी के नाम है और न ही महेंद्र सिंह धोनी व युवराज सिंह के नाम है. 100 साल से भी ज्यादा समय पहले क्रिकेट में सबसे लंबे छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था, लेकिन आज तक इस रिकॉर्ड के कोई आसपास भी नहीं पहुंच पाया.

इस बल्लेबाज ने मारा है क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का

क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का अल्बर्ट ट्रॉट ने 19वीं सदी में लगाया था. अल्बर्ट ट्रॉट इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेल चुके. अल्बर्ट ने 19वीं सदी में एक ऐसा छक्का मारा था, जो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन को ही पार कर गया था. उनके इस छक्के की लंबाई 164 मीटर थी. यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का था. अल्बर्ट ने इंग्लैंड के मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये शॉट लगाया था. ये वही शॉट था, जिसमें बॉल बाउंड्री पार कर गई थी.

इतनी थी दूरी 

अल्बर्ट ट्रॉट 19वीं सदी के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेले हैं. इतिहास का सबसे लंबा ‘छक्का’ अल्बर्ट के नाम हैं. वो 164 मीटर का सिक्स मारने का कारनामा कर चुके हैं. 19वीं सदी में अल्बर्ट ट्रॉट के नाम से गेंदबाज खौफ खाते थे. इतना ही नहीं वो गेंदबाजी में भी बल्लेबाजों के लिए खौफ साबित हुए हैं. बताया जाता है कि इस खिलाड़ी ने 1910 में 41 साल की उम्र में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्हें दुनिया का कोई भी गेंदबाज वनडे में नहीं कर पाया OUT
Next post आज से हो रहा है बड़ा बदलाव, इन 4 राशि वालों पर होगा सबसे ज्‍यादा असर, जानें कैसे
error: Content is protected !!