आजम खान के बयान पर भड़का ये बॉलीवुड अभिनेता, कहा- पाकिस्तान जाओ, मैं दूंगा फ्लाइट की टिकट

नई दिल्ली. केआरके (KRK) के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपने विवादित ट्वीट्स के चलते हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन, हाल ही में उन्होंने एक राजनीतिक ट्वीट किया है और लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी है. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब रिट्वीट कर रहे हैं. दरअसल, कमाल राशिद खान (केआरके) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर निशाना साधा है.

हाल ही में आजम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं. अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिलती. मुसलमान यहां हैं तो सजा भुगतेंगे.’ आजम खान के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेता केआरके भड़क गए और उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर खान पर निशाना साधा. कमाल राशिद खान ने आजम खान के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर आजम खान को बंटवारे के समय पाकिस्तान न जाने का दुख है तो वह अब जा सकते हैं. मैं उनके (आजम खान) पूरे परिवार को बिजनेस क्लास का टिकट दिलवाने के लिए तैयार हूं. भारत को ऐसे ढोंगी लोगों की कतई जरूरत नहीं हैं.

केआरके ने लिखा कि ऐसे लोग अपने फायदे और भ्रष्टाचार के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने लिखा कि मिस्टर आजम कृपया नोट कर लें, भारत से पाकिस्तान जाने वाले लोगों को पाकिस्तानी लोग ‘मुहाजिर’ कहते हैं और उनके साथ तीसरे दर्जे के इंसान की तरह व्यवहार किया जाता है. उन्होंने लिखा कि सभी मुसलमान आपस में भाई हैं, यह नारा केवल किताबों में ही अच्छा लगता है, तो मूर्ख मत बनो.    

गौरतलब है कि आजम खान के इस बयान की काफी निंदा हो रही है. वहीं, केआरके ने जिस अंदाज में आजम खान को जवाब दिया है, लोग उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं. लोगों द्वारा कमाल राशिद खान के जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही लोग केआरके की बड़ाई भी कर रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!