जूना बिलासपुर की सड़कें हो रही जर्जर
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अमृत मिशन योजना के नाम पर बार-बार सड़कों की खोदाई की जा रही है। पहले पाइप डालने के लिए बाद में कनेक्शन बांटने के नाम पर खोदे जा रहे सड़के जर्जर हो रही है। जूना बिलासपुर की सड़के बदहाल हो चुकी है कहीं पाइप लाइन बिछाने तो कहीं नाली निर्माण काम इन दिनों चल रहा है वहीं मकान निर्माण करने वाले भी मनमानी पर उतर आये हैं, तोड़े गए मकान का मजबा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जूना बिलासपुर स्थित देवांगन मोहल्ला में पुराने मकान को तोड़कर नये का निर्माण किया जा रहा है। मकान बनाने वालों ने सड़क पर ही मलबा डंप कर रखा है। चार पहिया तो क्या दो पहिया वाहन को निकालने में यहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के आला अधिकारी मनमानी करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी निगम का अमला जर्जर हो चुके मकानों को ढहाने की जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
हाल ही में सावधर्मशाला के पास जर्जर मकान के गिर जाने से बड़ा हादसा होते होते बचा। इसके बावजूद निगम के अधिकारी इस मकान को तोडऩे की बजाए आम जनों के लिए दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। सूर्यवंशी मोहल्ला में नाली निर्माण काम चल रहा है, यहां भी लोगों को मलबा होने के कारण दिक्कत हो रही है। कतियापारा मुख्य मार्ग में अमृत योजना के लिए फिर से सड़कों की खोदाई की जा रही है। मकान निर्माण कराने वाले भी जमकर मनमानी कर रहे हैं। सड़क से मलबा हटाने के नाम पर लोगों से विवाद कर रहे हैं। इसी तरह ईंटा-गिट्टी, रेत को भी सड़क पर छोड़ दिया गया है। नगर निगम के आला अधिकारी सड़कों पर मलबा रखने वालों पर कार्रवाई करना तो दूर जर्जर हो चुके मकानों को नहीं ढहा पा रहे हैं।