May 2, 2024

शिव महापुराण श्रवण से सर्व मनोकामना होते हैं पूर्ण -त्रिलोक

मोहतराई में रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण का भव्य आयोजन

बिलासपुर. शिव महापुराण के पठन ,वाचन एवं श्रवण से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, भगवान देवादीदेव महादेव शंकर सर्वस्व दानी है , नियम इतना ही है भगवान और संतों के प्रति सब ग्रंथन के प्रति पूरी निष्ठा, आस्था बनी रहे ,और प्राणी में दया का भाव ,, किसी का बिगiड़ने का भाव लेकर कोई भी बड़ा काम कर ले आपको अभीष्ट की प्राप्ति नहीं होगी, मन में परोपकार की भावना होगी तो आज नहीं कल आपकी मनोकामना पूर्ण होंगे, यह बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक, तथा प्रदेश कांग्रेस कमिटी गुजरात एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहतराई में श्री श्री सुदर्शन गिरी जी जूना अखाड़ा, महाराज जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में तथा श्रीधाम वृंदावन से पधारे बाल विदुषी, राष्ट्रीय कथा वाचिका दीदी पुष्पांजलि के श्री मुख से आयोजित रुद्र महायज्ञ एवं शिव महापुराण के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख यजमान रामकुमार साहू ,भुवनेश्वर सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच गढ़ कौशल साहू एवं सपना मराठा, रोहित श्रीवास आदि जनों के द्वारा शाल श्रीफल भगवा साफा से श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास का अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, चरण सिंह राज, पथ ,संतोष सूर्यवंशी, गंगाधर, शास्त्री जी, गोकुल धीवर ,काशीराम साहू सहित हजारों जन उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बधिरांधता व विकलांगता से जूझती महिलाओं के प्रति सेंस इंडिया की नई पहल 
Next post टीवी शो श्रीमद रामायण की सीता प्राची बंसल की “द लॉस्ट गर्ल” में मुख्य भूमिका, ट्रेलर लॉन्च 
error: Content is protected !!