विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त एकत्र


बिलासपुर. स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिसे सारा देश युवा दिवस के रूप में मनाता है, उनके आदर्शों और बताए रास्तों पर चलने के प्रण लिए जाते हैं। एक ऐसा ही कदम बिलासपुर के युवाओं द्वारा भी लिया गया। थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक नई मिसाल पेश की गई।


बिलासपुर शहर की संस्था विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने कार्यालय प्रांगण में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुवे 40 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर के संचालन के लिए शहर की ही संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की टीम ने सहयोग किया और शिविर को सफल बनाया।


जज़्बा इकलौती ऐसी शहर सहित प्रदेश की संस्था है जो साल भर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के जीवन को सुरक्षित रखे हुवे है। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष- संध्या चन्द्रसेन सचिव- मिन्टू अरोरा, मानस्यु अरोरा, बंजारे, सेंटर हेड – शालेहा आफरीन तथा विश्वास सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी के छात्र-छात्रा जज़्बा टीम के सदस्यों में संयोजक संजय मतलानी, अध्यक्ष विनय जेपी वर्मा, वसीम कुरैशी, मो. कलाम, मो. नियाज़, उत्तम साहू, शुभम प्रेमानी, दिनेश जगतवानी, महेंद्र कुमार चतुर्थी, शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!