केन्द्र सरकार बिलासपुर से महानगरों तक उड़ानों की स्वीकृति दे


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 231वें दिन समिति के सदस्य धरने पर बैठे। समिति ने सफल डीजीसीए इन्सपेक्षन पर एयरपोर्ट मैनेजर एन बीरेन सिंह और पीडब्ल्यूडी की टीम को बधाई दी। आज सभा को संबोधित करते हुये प्रियंका मीणा ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट इस पूरे क्षेत्र का हक है और यह खेद का विशय है कि हजारों करोड राजस्व देने वाले बिलासपुर अंचल को आंदोलन के लिय बाध्य होना पड रहा है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ राज्य बनने के बाद उम्मीद थी कि बिलासपुर का तेजी से विकास होगा, लेकिन सभी सरकारों ने केवल रायपुर के आस-पास ही विकास को केन्द्रित रखा है। सभा में बोलते हुए कमलेष दुबे(डब्बू) ने आंदोलन तेज करने की अपील की और कहा कि चकरभाठा एयरपोर्ट न केवल बिलासपुर जिला बल्कि मुंगेली-जांजगीर-चांपा-बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले के केन्द्र में स्थित है। यहां से हवाई सुविधा होने पर यह षीघ्र रायपुर एयरपोर्ट का मुकाबला करेगा साथ ही बिलासपुर से सीधी हवाई सुविधा होने पर पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और यहां का व्यापार व्यवसाय भी बढेगा।

सभा को संबोधित करते हुए गोपाल दुबे और कमल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज मध्यम वर्गीय लोगों के लिये भी हवाई सुविधा आवष्यकता की चीज बन गयी है। विभिन्न जगहों पर आने-जाने के लिए और पर्यटन के लिए बिलासपुर एयरपोर्ट अनिवार्य है। ऐसा होने पर अमरकंटक और अचानकमार में पर्यटन को बढावा मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुये समिति के ही बद्री यादव और ब्रम्हदेव सिंह ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र व्यवसाय के मामले में लगातार पिछडता जा रहा है कोई भी बडी कंपनी बिलासपुर में केवल इसलिए निवेष नही करना चाहती क्योंकि यहां हवाई सुविधा नही है, अगर हमने जरा भी आलस किया तो हवाई अड्डे का कार्य पिछड जायेगा। अभय नारायण राय ने कहा कि बिलासपुर रेल्वे जोन की तर्ज पर ही बिलासपुर का यह आंदोलन हर हालत में सफल होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां के लोगों के जो बच्चे दिल्ली, पुणे बैंगलोर, बाम्बे आदि षहरों में पढ रहे है, जहां से आने-जाने में ही दो दिन खर्च हो जाता है। एयरपोर्ट होने पर वे अपने परिवार के साथ मिल सकेगे।

आज धरना आंदोलन में सी.एल मीना, बद्री यादव, केशव गोरख, अशोक भण्डारी, देंवेन्द्र सिंह, यतीश गोयल, कमल सिंह ठाकुर, रमाशंकर बघेल, अकिल अली, पंकज सिंह, संतोष पीपलवा, नरेश यादव, बीरेन्द्र सारथी, नवीन वर्मा, पप्पू तिवारी, मनोज श्रीवास समीर अहमद, बबलू जार्ज, मनोज शुक्ला, सालिकराम पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, रणजीत सिंह खनूजा, शिवा मुदलियार, संजय पिल्ले, राजेश यादव, सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!