एक पईली धान और एक रुपये देकर बढ़ाएं किसानों का मान, महेंद्र गंगोत्री ने हरी झंडी दिखाकर धान को किया रवाना
बिलासपुर. दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की सहायता” मुहिम के तहत आज NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर कांग्रेस भवन में बिलासपुर जिला के तखतपुर, मस्तुरी,बिल्हा,कोटा विधानसभा NSUI के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर जिले के किसानों से एकत्रित लगभग 80 बोरा धान से भरी गाड़ी को कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री एवं एन॰एस॰यू॰आई॰ कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रायपुर-दिल्ली के लिए रवाना किया। जिसमें तखतपुर विधानसभा के अध्यक्ष दुर्गेश आडिल के टीम द्वारा 20 बोरी धान,मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष नवीन भोई के टीम द्वारा 17 बोरी धान,बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष विकास तिवारी के टीम द्वारा 16 बोरा धान एवं कोटा विधानसभा के अध्यक्ष अंकुर वैष्णव के टीम द्वारा 11 बोरा धान ज़िला उपाध्यक्ष लोकेश नायक 6 बोरा धान, ज़िला महासचिव रंजेश सिंह 5 बोरा धान, ब्लॉक अध्यक्ष एजाज़ हैदर 5 बोरा धान एकत्रित किया गया।वही महेन्द्र गंगोत्री ने कहा केन्द्र पर बैठी नरेन्द्र मोदी की सरकार अहंकार में डूबी हुईं हैं इसे देश के किसानो-युवाओं की कोई फ़िकर नहि हैं ये सरकार देश की आम नागरिकों की सरकार नहि चन्द उद्योग पतियों पूजी पतियों की सरकार हैं और साथ ही मैं कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह एवं पूरी टीम प्रशंसा करता हूँ, वही NSUI कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि आंदोलन में पूरा देश मदद कर रहा है अब बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एक पईली धान और एक रुपये देकर बढ़ाये किसानों का मान अभियान चलाया था जिसमें बिलासपुर जिले के एन.एस.यू.आई कार्यकर्ताओं ने लगभग 25-30 क्विंटल धान और लगभग 8 हजार रुपए जमा हुए है, जिसे आज रायपुर भेज गया. जहाँ प्रदेश भर से सारे जिलों के धान पहुंचेंगे और उसे दिल्ली के किसानों तक भेजे जाएंगे. साथ ही बताया कि इस अभियान के तहत बिलासपुर जिले से लगभग 8 हजार रुपये नगद भी प्राप्त हुआ है. आज के इस कार्यक्रम में कार्य प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री,योगेश गोरख,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, कार्य. ज़िला रंजीत सिंह, कुश सोनकर,नवाव अली, साहिल अली, नवीन कुमार, विपिन साहू, अब्दुल अली, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।