January 27, 2021
क्या आपके पेशाब से भी आती है गंदी स्मेल, तो ये हो सकता है इसके पीछे का गंभीर कारण
वैसे तो पेशाब से स्मेल आना बेहद सामान बात है। लेकिन जब यह स्मेल आम गंध से अलग हो, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं पेशाब के गंध से कैसे जाने अपने सेहत के बारे में।
आमतौर पर सुबह उठने के बाद पेशाब करने पर बहुत से लोगों के मूत्र से तेज दुर्गंध आती है। पेशाब से फल या मछली की तरह या खट्टा गंध आता है। हालांकि इसकी गंध हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है। अधिकांश लोगों में पेशाब की गंध सामान्य नहीं होती है।
दरअसल, बहुत से लोगों के पेशाब का गंध मीठा और फल के जैसा होता है। पेशाब के रंग के अलावा इसकी गंध स्वास्थ के बारे में कई संकेत देती है। इसलिए अगर पेशाब से असामान्य दुर्गंध आने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। आइए जानते हैं पेशाब के गंध से कैसे जाने अपने सेहत के बारे में।
यदि पेशाब से अमोनिया की गंध आए
यूरिया जैसे अपशिष्ट उत्पादों के अलावा पेशाब ज्यादातर पानी से बना होता है। यदि आपके पेशाब से अमोनिया की गंध आती है, तो आपको डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इसके कारण आपका पेशाब सांद्र हो सकता है। यदि अमोनिया के गंध के अलावा पेशाब में जलन, दर्द या संक्रमण हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। अधिक पानी पीने से यह समस्या दूर हो सकती है।
यदि पेशाब से मछली की बदबू आए
ट्राइकोमोनिएसिस एक यौन संचारित रोग (एसटीडी) है जो महिला और पुरुष दोनों को प्रभावित कर सकता है। पुरुषों को जन्म से यह लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन महिलाओं की योनि से स्राव हो सकता है। हालांकि स्राव पेशाब की अपेक्षा अलग होता है। पेशाब में तेज गंध के अलावा हरा-पीला स्राव होता है, तो आपके जननांगों में संक्रमण हो सकता है। इस संक्रमण को एंटीबायोटिक से ठीक किया जा सकता है।
यदि आपके पेशाब से सल्फर की गंध आए
खानपान से पेशाब के गंध में बदलाव होता है। शतावरी का सेवन करने से पेशाब से तेज दुर्गंध आती है। इसका कारण यह है कि इसमें सल्फर की मात्रा पाई जाती है, जो पेशाब के रूप में बाहर निकलता है। इसके अलावा लहसुन, साल्मन और करी जैसे खाद्य पदार्थों के कारण भी पेशाब से दुर्गंध आती है।
यदि पेशाब से कॉफी की गंध आए
कॉफी पीने के बाद अधिकांश लोगों के पेशाब से इसकी गंध आती है। यदि आपके भी पेशाब से कॉफी की गंध आती है, तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे बचने के लिए कम मात्रा में कॉफी का सेवन करना चाहिए।
यदि पेशाब से मीठी गंध आए
यूटीआई से पीड़ित ज्यादातर लोगों के पेशाब से मीठी गंध आती है। हालांकि यह डायबिटीज का भी लक्षण हो सकता है। यदि आपकी डायबिटीज अनियंत्रित है, तो पेशाब से शर्करा बाहर निकलती है। इसके कारण मीठा गंध आता है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार बाथरुम जाने की जरूरत पड़ती है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने पेशाब की दुर्गंध पर ध्यान देना चाहिए। इससे कई बीमारियों से बचाव होता है और सेहत अच्छी रहती है।