September 22, 2019
अरपा में डूबे व्यक्ति की पुलिस ने बचाई जान

बिलासपुर. अरपा नदी शिव घाट पर शेख रहीम अपने दोस्त सुरेंद्र मानिकपुरी के साथ जा रहा था। तभी पैर फिसलने से सुरेंद्र अरपा नदी में गिर गया, और पानी के बहाव के साथ बहता चला गया। मामले की सूचना पर गश्त पर निकले पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, और युवक को रेस्क्यू किया गया।बता दें, कि युवक का पैर फिसल कर अरपा नदी में गिरने के कारण सिर और चेहरे में चोट लगी है। घायल सुरेंद्र मानिकपुरी 49 वर्ष वाइट हाउस के पीछे आनंद नगर उसलापुर में रहता है। रेस्क्यू के बाद तत्काल चोटिल सुरेंद्र को उसके घर ले जा कर उसकी पत्नी शीतला मानिकपुरी के साथ तत्काल इलाज हेतु डायल 112 की वाहन में बैठाकर सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर ले जाकर भर्ती कराया गया। इस प्रकार ईगल स्टाफ के द्वारा मौके पर दिखाई गई तत्परता से घायल सुरेंद्र मानिकपुरी की जान को बचाई जा स्की।