February 9, 2021
समपार फाटकों में होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु संरक्षा अभियान
बिलासपुर. समपार फाटक बंद होने के दौरान भी लोग बंद फाटक को पार करने का प्रयास करते हैं जिससे अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है | मंडल संरक्षा, इंजीनियरिंग, परिचालन एवं सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ऐसी अनहोनी की रोकथाम हेतु 05 दिवसीय संरक्षा अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों में स्थित मानव सहित समपार फाटकों में सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने संबन्धित नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को बताया गया कि बंद फाटकों को पार करना रेलवे अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी है | सड़क उपयोगकर्ताओं को समझाया गया कि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर बंद फाटकों को पार न करें | रेलवे प्रशासन आम लोगों से भी आग्रह करता है कि कृपया बंद फाटकों को पार न करें | फाटक के खुलने का इंतजार करें | फाटक खुलने के उपरांत ही सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये फाटक पार करें।