कबड्डी खेल से ग्रामीण युवा बनाएं राष्ट्रीय पहचान : त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. कबड्डी हमारा प्राचीन भारतीय खेल है। आज यह खेल पूरे एशिया महाद्वीप और विश्व के अनेक देशों में खेला जा रहा है। कबड्डी बहुत ही लोकप्रिय खेल है जो भी व्यक्ति ग्रामीण पृष्ठभूमि का हो वह अपने बचपन में कबड्डी जरूर खेले रहता है। ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवा अपनी प्रतिभा का सदुपयोग कबड्डी खेल के माध्यम से करें और कबड्डी खेल के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर हमारे विधानसभा क्षेत्र बेलतरा और बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें। यह उद्गार कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल प्रमुख ग्राम लीमाह में जिला स्तरीय कबड्डी फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण के दौरान अपने विचार व्यक्त किए।


इसके पूर्व फाइनल मैच को क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य अंकित ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर फाइनल मैच में बक शाही की टीम विजेता रही एवं शासकीय हाई स्कूल लीमा की टीम उपविजेता रही। इस दौरान त्रिलोक श्रीवास ने विजेता, उपविजेता एवं तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहे टीमों को और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण नगद राशि रुपए 11000 प्रथम पुरस्कार एवं शील्ड वित्तीय नगद राशि रुपया 7000 एवं कप पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान ग्राम लीमहा के के सरपंच अमर सिंह, कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा श्रीवास, कांग्रेस नेता दिनेश कश्यप, भाजपा नेता सुनील कश्यप, कौशल श्रीवास्तव, राजेश गौड़, हर्ष कश्यप, राजेंद्र वीके, रविंद्र सरोटिया, फाग सिंह सरोटिया, संतोष दास, अशोक दास, मंगल खुसरो, चतुर खुसरो, चित्तर सिंह यादव, प्रमिला प्रधान, अजय प्रताप कवर, अमरनाथ मरावी, सरपंच बांका, सरपंच प्रतिनिधि सलखा रामदुलारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!