ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला सांई मंदिर स्थापना दिवस में शामिल हुए


बिलासपुर. आज वार्ड क्रमांक 36 बसन्त भाई पटेल नगर कतियापारा (उदई चौक) में जय अंबे परिवार की ओर से साई मंदिर के स्थापना दिवस की उपलपक्ष में शामिल हुए। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने  स्थापना दिवस के उपलपक्ष में समिति एवँ मोहल्ले वासियों की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी। शहर एवँ वार्ड की खुशहाली की साई बाबा से कामना की।


वही जय अंबे परिवार की ओर से साईं मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष को तरह इस वर्ष भी भव्य भंडारा का आयोजन किया गया,जो सुबह से शाम तक चलता रहा। जिसमे सभी वार्डवासी एवँ साई भक्त शामिल हुए ।


आज के इस आयोजन में जय अंबे परिवार की ओर से प्रमुख रूप से समाजसेवी शैलेन्द्र मिश्रा,जिला महिला कांग्रेस की महामंत्री दुर्गा मिश्रा,युवा नेता दीपक कौशिक (जानू),अ भिषेक सिंह,it सेल के महामंत्री वैभव शुक्ला, अनुनय सिंह, अंकुश शुक्ला, काजू महराज, आलोक वर्मा, संतोष श्रीवास एवँ समिति के सभी सदस्य ,वार्ड क्रमांक 36 के समस्त वार्डवासियों की महती भूमिका रही । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने जय अंबे परिवार के सभी सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए , अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए सराहना की ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!