May 6, 2024

गिरदावरी का कार्य प्राथमिकता से करें : कलेक्टर


बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज आयोजित समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत् धान के बदले अन्य फसल एवं वृक्षारोपण करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रुटि रहित गिरदावरी का कार्य प्राथमिकता से करने कहा। बाढ़ जैसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत् जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है। यदि वे धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हंै तो उन्हें आगामी तीन वर्षाें तक प्रति वर्ष 10,000 रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने चिन्हांकित किसानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मानसून के दौरान बाढ़ जैसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। इस हेतु सभी विकासखण्ड एवं नगर पंचायतों में भवन का चयन कर अन्य आवश्यक इंतजाम करने कहा। कलेक्टर ने गिरदावरी के कार्य को प्राथमिकता के साथ त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए। इसके लिए सतत रूप से पटवारियों की निगरानी करने कहा। गोधन न्याय योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जरूरी चिकित्सा व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। हमर लैब योजना के तहत् लैबों को सुव्यवस्थित एवं अपग्रेड करने कहा। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की भी समीक्षा की। खाद एवं बीज उपलब्धता की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों से ली। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विशेष शिविर आयोजित कर प्रकरणों को निपटाने कहा। जाति प्रमाण पत्र के लिए भी शिविर आयोजित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को सकरी, बेलगहना, रतनपुर तहसील कार्यालय का कार्य शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लोक सेवा गांरटी एवं टीएल के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस.उइके, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैरीश एस, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर एवं कलेक्टर ने किया कदम का पौधा रोपित
Next post चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन ट्वीट
error: Content is protected !!