यातायात जन जागरूकता के साथ नो पार्किंग, अतिक्रमण पर कार्रवाई


बिलासपुर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत जहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं जन जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया। वही इसी तारतम्य में यातायात मुख्यालय बिलासपुर के सभी पांचों थानों तिफरा, मंगला, सरकंडा कोतवाली,लिंकरोड के महत्वपूर्ण चौकों में यातायात नियम का पालन हो इस सम्बन्ध में प्रेरित कराया जा रहा है, साथ ही यातायात के थाना क्षेत्रों की मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग द्वारा पीली लाइन में अपने वाहन पार्क कराने एवं निर्धारित पार्किंग स्थान में अपने वाहन को रखने संबंधी वाहन चालकों को हिदायत दी जा रही है एवं बाइक लिफ्टर क्रेन एवं कार लिफ्टर क्रेन द्वारा नो पार्किंग में पाई जाने वाली वाहनों को लिफ्ट किया जाकर व्यवस्था के अंतर्गत मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही प्रतिदिन निरंतर किये जा रहे हैं।


यातायात के अधिकारी शहर के मुख्य चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ वाहनो का चेकिंग अभियान भी प्रतिदिन किया जा रहा है। चौक चौराहों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 2021 के अंतर्गत यातायात नियमों एवं यातायात जागरूकता के तहत पंपलेट एवं यातायात रथ द्वारा शहर का भ्रमण करते हुए यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज पार्किंग व्यवस्था एवं पैदल मार्ग के अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल ने मंगला चौक से उसलापुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए मंगला यातायात निर्देशित किया गया एवं पार्किंग स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिए मंगला यातायात के सहायक उपनिरीक्षक राम प्रताप यादव हमराह मो0 रफीक, महिला आर0 उमा,आर0 सतीश साहू के साथ नगर पालिक निगम के अधिकारी राजकुमार शर्मा एवं अतिक्रमण प्रभारी संतोष वर्मा, नीतू यादव व टीम के साथ यातायात पुलिस एवं नगर निगम पालिक निगम की अतिक्रमण दस्त द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई , पार्किंग स्थान को खाली कराया गया एवं दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि दुकान के निश्चित सीमा में ही अपने सामान को रखना सुनिश्चित करें पार्किंग स्थान एवं पैदल चलने वालों के मार्ग व पार्किंग को रिक्त रखे , यातायात पुलिस की यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमण की कार्यवाही एवं नो पार्किंग पर कार्यवाही निरंतर आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मांग 2020 21 के अंतर्गत,दिनांक 14 फरवरी20121, दिन- रविवार को “मिनी मैराथन” का आयोजन “उम्मीदें किरण फाउंडेशन”, बिलासपुर के तत्वाधान में प्रातः 6:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा।”मिनी मैराथन” सीएमडी कॉलेज मैदान से प्रारंभ होकर सीएमडी चौक, लिंक रोड सत्यम चौक, अंबेडकर चौक ,जेल तिराहा, ईदगाह से थाना सिविल लाइन के सामने स्थित प्रवेश द्वार से पुलिस परेड मैदान में समाप्त होगी मिनी मैराथन के माध्यम से जागरूकता का संदेश आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!