पीओएस मशीन के बेहतर संचालन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा डिजिटल लेनदेन प्रक्रिया को बढ़ावा देने की दिशा मेँ अनेक प्रावधान किए जा रहे हैं | इसी के तहत मण्डल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों को पीओएस मशीन उपलब्ध कराई गई है | पीओएस मशीन के बेहतर संचालन के संबंध मेँ कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें दक्ष बनाने आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को मण्डल सभाकक्ष मेँ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस प्रशिक्षण कार्यशाला मेँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा पीओएस मशीन से लेनदेन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से दिखाते हुये विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई | साथ ही लेनदेन प्रक्रिया के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध मेँ भी कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक बताया गया | इस प्रशिक्षण कार्यशाला मेँ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-1 श्री किशोर निखारे, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक-2 श्री ओमप्रकाश जायसवाल सहित अनेक टिकट चेकिंग कर्मचारीगण उपस्थित थे ।