November 25, 2024

वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई मरीजों को मिलेगा लाभ : स्वास्थ्य मंत्री


बिलासपुर. सिम्स चिकित्सा महाविद्यालय में आज m.r.i. एवं सीटी स्कैन मशीनों का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में स्थानीय नगर विधायक  शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, विधायक, रामशरण यादव महापौर, शेख नसरुद्दीन सभापति नगर निगम, प्रमोद नायक, विजय केसरवानी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से  मंत्री के साथ श्रीमती रेणु पीले एसीएस doctor आर के सिंह संचालक चिकित्सा शिक्षा उपस्थित रहे। सिम्स में स्थापित होने वाले m.r.i. मशीन की क्षमता 3 Tesla की है है। साथ ही सीटी स्कैन मशीन की कुल क्षमता 128 स्लाइस की है बिलासपुर संभाग में स्थापित अभी तक की यह दोनों मशीनें सबसे आधुनिक एवं सटीक जांच करने वाली मशीनें हैं। लोकार्पण के अवसर पर  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वर्षों पुरानी बिलासपुर संभाग की मांग आज पूरी हो गई है निश्चित तौर पर इस लोकार्पण के बाद बिलासपुर संभाग ही नहीं बल्कि उसके आसपास के लोगों को भी रियायत दरों पर जांच का लाभ मिल सकेगा एवं सिम्स के चिकित्सकों को भी मरीजों के उपचार में आसानी होगी। सामान्यतया यह परीक्षण अत्यधिक महंगे होने के कारण आम लोगों को कराने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था साथ ही इतनी आधुनिक मशीनें अंचल में कहीं भी ना होने के कारण बीमारियों का सही पता लगा पाना आसान नहीं होता था परंतु अब सिम्स में आधुनिक सिटी एवं एम आर आई मशीनों के स्थापित हो जाने के बाद यह समस्या नहीं होगी। मंत्री जी ने उक्त कार्य हेतु एसईसीएल को विशेष तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया। एवं भविष्य में भी एसईसीएल से ऐसी ही मदद की उम्मीद रखे जाने का विचार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सिम्स प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उपकरणों के संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही अधिष्ठाता एवं चिकित्सा अधीक्षक को इस कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।  नगर विधायक शैलेश पांडे  ने बहुप्रतीक्षित लोकार्पण हेतु सभी संबंधित जनों को शुभकामनाएं दी साथ ही नगर की जनता को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सिम्स के विकास हेतु वह कटिबद्ध है एवं आम जनता को सिम से अधिक से अधिक फायदा पहुंचे अधिक से अधिक सुविधा आम जनों को मिले इसके लिए वह सतत प्रयत्नशील है। स्वागत भाषण में डॉ तृप्ति नगरिया अधिष्ठाता सिम्स ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सिम्स के शुगम संचालन हेतु सभी से सहयोग की आकांक्षा रखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ पुनीत भारद्वाज चिकित्सा अधीक्षक सिम्स चिकित्सालय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। लोकार्पण के अवसर पर सिम्स के छात्रों डॉ आकाश पुजारी डॉ जतिन मंडावी एवं डॉक्टर वेदांत बघेल द्वारा बनाए गए वीडियो की सभी ने प्रशंसा की। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ तृप्ति नगरिया डॉ पुनीत भारद्वाज डॉक्टर बी पी सिंह डॉ सुजीत नायक डॉक्टर अर्चना सिंह डॉक्टर राकेश नहरेल डॉ  आरती पांडे डॉक्टर राकेश निगम डॉ विवेक शर्मा डॉक्टर चंद्रहास ध्रुव अन्य समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अभियोजन अधिकारियों की संभागीय एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
Next post CIMS में हुआ CT SCAN और MRI का लोकार्पण : अब मरीजों को गुणवत्ता युक्त इलाज और जांच मिल सकेगा : शैलेश पाण्डेय
error: Content is protected !!