बर्खास्त से बहाल होने वाले स्वास्थ कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन शीघ्र देने की मांग
बिलासपुर. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विगत महीनों में अपनी मांगों के संबंध में हड़ताल किया गया था। जिसके कारण शासन द्वारा उन्हें निलंबन एवं बर्खास्त कर दिया था । जिन्हें बाद में शासन द्वारा उन्हें एवं उनके परिवार के स्थिति को और आम जनता की स्वास्थ्य सुविधा को देखते हुए उन्हें बहाल कर दिया गया है। किंतु हड़ताल अवधि का वेतन लगभग 2 माह से उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों को हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश में समायोजित करते हुए वेतन शीघ्र देने की मांग स्वास्थ्य सचिव एवं राज्यपाल से इंसाफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एफ.आर. जांगड़े कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से की है।