February 23, 2021
करंट लगने से बच्ची की हालत गंभीर, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
बिलासपुर. सोमवार को करीब 11.50 बजे दिन डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत थाना के पास ग्राम रनही में एक बच्ची को करेंट लग गया है, हाॅस्पिटल लेकर जाना है। सूचना पर डायल 112 चकरभाठा ईगल 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅची जहाॅ संध्या पाठक पिता राजू पाठक उम्र 09 साल को करेंट लगने से गंभीर हालत में थी। आहत के परिजन के कहने पर डायल 112 की टीम के द्वारा आहत को बचपन हाॅस्पिटल तिफरा बिलासपुर ले जाकर ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। इस कार्यवाही में डायल 112 की टीम का सराहनीय योगदान रहा।