बिलासपुर से उड़ान सेवा की शुरूआत को उत्सव के रूप में मना रही है कांग्रेस
बिलासपुर. बिलासपुर से दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा का परिचालन आज से प्रारम्भ होने जा रहा है ,जिसे कांग्रेस कमेटी उत्सव के रूप में मना रही है । प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक और जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि 1 मार्च को ,दोपहर 1 बजे सभी कांग्रेसजन बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा में उपस्थित होकर इस उत्सव में शामिल हो और यात्रियों का स्वागत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें ,उन्होंने कहा कि बिलासपुर से नियमित विमान सेवा की बहू प्रतीक्षित मांग रही है ,पर किन्ही कारणों से प्रारम्भ नही हो पा रही थी। तब, बिलासपुर के युवाओं ने ” हवाई सेवा जन संघर्ष समिति के माध्यम से लगातार धरना-प्रदर्शन करते रहे। जिसमे शहर के सामाजिक संगठन, व्यापारी संघ ,आमजन समय समय पर धरना देकर अपनी सहभागिता निभाते रहे। जिसका सकारात्मक परिणाम आया और 01 मार्च से नियमित विमान सेवा शुरू होने जा रहा है ,सभी कांग्रेसजन ऐतिहासिक क्षण में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे । यह जानकारी शहर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय द्वारा दी गई।