बिल्हा एवं बिलासपुर के दिव्यांगों के लिये शिविर आज

बिलासपुर. जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग बिलासपुर तथा भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में एडीआईपी योजनांतर्गत 14 वर्ष या उससे अधिक आयु के निःशक्तजनों जिनकी निःशक्तता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है, उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मूल्यांकन एवं माप शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 24 सितंबर को गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही क्षेत्र के दिव्यांगों के लिये सद्भावना भवन गौरेला जिला बिलासपुर में आयोजित हुआ। इस शिविर में 450 निःशक्तजनों का चयन सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु किया गया। इसी तरह 25 सितंबर को तखतपुर, कोटा, मस्तूरी क्षेत्र हेतु त्रिवेणी सभागृह व्यापार विहार बिलासपुर में आयोजित शिविर में 486 निःशक्तजनों का चयन किया गया।
इस श्रृंखला में आज 26 सितंबर को बिल्हा, बिलासपुर शहरी क्षेत्र हेतु त्रिवेणी सभागृह व्यापार विहार बिलासपुर में मूल्यांकन एवं माप शिविर का आयोजन किया गया है।
निःशक्तजनों के मूल्यांकन एवं माप शिविर का अवलोकन विधानसभा तखतपुर की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने किया। वे निःशक्तजनों से रूबरू हुई तथा उन्हें शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को के विशेषज्ञों से शिविर के संबंध में भी चर्चा की। समाज सेवी संस्था के राजीव अवस्थी, लक्ष्मी जायसवाल, डाॅ.नमीता पाल स्पीच थेरिपिस्ट आदि भी शिविर में उपस्थित थे।
शिविर को सफल बनाने में एलिम्को सहायक उत्पादन केन्द्र जबलपुर की ओर से श्री नेता जी हरिचंदन पुनर्वास विशेषज्ञ, श्री रूपसागर याश्मीन आडियोलाजिस्ट, श्री विमल ओबराय लाईन फीडिंग डाटामेन तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से श्री एच.खलखो संयुक्त संचालक, श्रीमती सी.चन्द्राकर जिला पुनर्वास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी योगदान दे रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!