बजट को महापौर ने सराहा कहा- खेतिहर मजदूरों को न्याय, संस्कृति-परंपरा पर भी जोर


बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने आज छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट पेश किया इसपर प्रतिक्रिया देते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि यह बजट राज्य के किसानों और कमजोर वर्गों की समृद्धि, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा की गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार, युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर बनाने और अधोसंरचना को तेजी से विकसित करने की भावना के साथ प्रदेश के लोगों को समर्पित कि गई है। गांवों में भूमिहीन खेतिहर मजदूरों की मदद के लिये नयी न्याय योजना शुरू होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की पंरपरागत कला-कौशल और उद्यमों को रोजगार से जोड़ने के लिए गोठानों से लगे क्षेत्रों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के स्थानीय कृषि, लघुवनोपज और हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन के लिए सी-मार्ट स्टोर खोले जाएंगे वहीं बिलासपुर जिले के नेवरा में आईटीआई खुलने से प्रदेश के साथ जिले में शिक्षा और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!