पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से की पटवारी की शिकायत, सुरक्षा की लगाईं गुहार

बिलासपुर. इस समय बिलासपुर राजस्व विभाग सुर्खियों में है। एक तरफ वकीलों ने बिलासपुर कलेक्टर को तहसीलदारों की शिकायत करते हुए ने कहा कि तहसील में दलालों का वर्चस्व है। उनके काम को तहसीलदार नहीं कर रहे है। वही कोनी आरआई की शिकायत भी किसान ने कलेक्टर से की, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं।
एक सप्ताह से ऊपर हो गया इन शिकायतों को, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो रही है। अभी ये मामले ठंडे नहीं हुए थे तभी महमंद के पटवारी मनोज खूंटे की शिकायत किसान सूर्यप्रकाश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से की है। अपनी शिकायत में किसान ने कहा कि उनकी जमीन को बिना सीमांकन नाप दिया है तथा उसके साथ पटवारी द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया। किसान ने पटवारी द्वारा तारबाहर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी है, जिसकी जांच की मांग भी की है तथा जांच कर पटवारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।