May 28, 2024

पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक से की पटवारी की शिकायत, सुरक्षा की लगाईं गुहार

File Photo

बिलासपुर. इस समय बिलासपुर राजस्व विभाग सुर्खियों में है। एक तरफ वकीलों ने बिलासपुर कलेक्टर को तहसीलदारों की शिकायत करते हुए ने कहा कि तहसील में दलालों का वर्चस्व है। उनके काम को तहसीलदार नहीं कर रहे है। वही कोनी आरआई की शिकायत भी किसान ने कलेक्टर से की, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं।


एक सप्ताह से ऊपर हो गया इन शिकायतों को, लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो रही है। अभी ये मामले ठंडे नहीं हुए थे तभी महमंद के पटवारी मनोज खूंटे की शिकायत किसान सूर्यप्रकाश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से की है। अपनी शिकायत में किसान ने कहा कि उनकी जमीन को बिना सीमांकन नाप दिया है तथा उसके साथ पटवारी द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया। किसान ने पटवारी द्वारा तारबाहर थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी है, जिसकी जांच की मांग भी की है तथा जांच कर पटवारी के ऊपर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अर्पित का बढ़ा कद, एनएसयुआई के बने प्रदेश सचिव
Next post Sahjan for diabetes : डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है सहजन की पत्‍तियां, जानिए इस्‍तेमाल का तरीका
error: Content is protected !!