November 25, 2024

जब विधान सभा में कांग्रेस विधायक BK Sangameshwara ने उतारी अपनी शर्ट, इस बात का कर रहे थे विरोध


बेंगलुरु. कांग्रेस (Congress) विधायक बीके संगमेश्वर (BK Sangameshwara) ने गुरुवार को कर्नाटक विधान सभा (Karnata Assembly Election) में प्रदर्शन करते हुए अपनी शर्ट उतार दी. बताया जा रहा है कि विधायक भद्रावती में आयोजिक एक कार्यक्रम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे और एफआईआर से अपना, अपने परिवार के सदस्यों और कुछ समर्थकों का नाम हटवाना चाहते थे.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पॉलिसी का भी विरोध किया और इसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का एजेंडा बताया. इसके जवाब में, कर्नाटक के वर्तमान सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) सदन में अपनी कुर्सी से खड़े हुए और कहा कि वह एक गर्वित आरएसएस सदस्य हैं और सिद्धारमैया में आरएसएस के बारे में बोलने की कोई नैतिकता नहीं है.

कर्नाटक के एक और मंत्री विवादों में
इससे एक दिन पहले कर्नाटक के एक मंत्री बीसी पाटिल काफी रर्चा में रहे थे. दरअसल, मंत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. मंत्री अपने घर ही कोरोना वैक्सीन लगवा रहे थे. जब लोगों ने सवाल उठाए कि मंत्री टीका लगवाने अस्पताल क्यों नहीं गए? मामले को तूल पकड़ता देख मंत्री बीसी पाटिल ने सफाई दी. उन्होंने कहा, ‘अस्पताल में मेरी उपस्थिति से टीकाकरण प्रक्रिया बाधित हो सकती थी क्योंकि लोग अपनी शिकायतें लेकर मेरे पास आ जाते. ऐसे में मैंने घर पर रहकर वैक्सीन लगवाना और लोगों की शिकायतें सुनना ज्यादा सही समझा. इसमें गलत क्या है? मुझे ये बात समझ नहीं आ रही कि अचानक ये चर्चा का विषय क्यों बन गया है. मैं एक उदाहरण स्थापित कर रहा हूं. लोग आगे आएंगे और टीकाकरण करवाएंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Puducherry Assembly Election 2021: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, पुडुचेरी में किए गए ये बदलाव
Next post ट्रेनों में जल्द मिलनी शुरू होगी Content on Demand सर्विस, IRCTC ने की ये तैयारियां
error: Content is protected !!