March 7, 2021
छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच का मासिक पत्रिका महिला कवित्रियों को होगा समर्पित
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का मार्च अंक समाज की महिला कवित्रियों को समर्पित होगा। इस हेतु छत्तीसगढ़ की कान्यकुब्ज ब्राह्मण कवियत्रियों से कविता फोटो सहित आमंत्रित की गयीं है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष पं. बीके पान्डेय एवं संगठन सचिव पं. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि मंच द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि मंच द्वारा प्रति वर्ष हाई स्कूल से स्नातक तक एक मेधावी छात्रा की संपूर्ण शिक्षा हेतु स्कालरशिप दी जाती है। सदस्यों ने निर्णय लिया है कि आगामी सत्र से दो छात्राओं को स्कालरशिप दिया जाएगा। मंच द्वारा कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ के गठन के बाद शीघ्र ही प्रदेश महिला प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया गया।