May 31, 2024

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेंगे गंगाजल एवं गाय का गोबर

बिलासपुर. चाल चरित्र और चेहरा की दुहाई देने वाली पार्टी भाजपा का चरित्र भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उजागर हो गया है ।  भाजपा ने भानुप्रतापपुर में होने वाले उपचुनाव में ऐसे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके ऊपर नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है । जिसके ऊपर पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज है और न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं। इसी मामले में रायपुर के एक आरक्षक को बर्खास्त भी किया जा चुका है लेकिन भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम अपने रसुख के दम पर अपराध दर्ज होने के बाद भी अपने नामांकन में चुनाव आयोग को गुमराह किया है । इस पूरे मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा की भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा को बेनकाब करने के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को पार्टी के सुद्धिकरण के लिए गंगाजल और गाय का गोबर सौंपा जाएगा और कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से आग्रह करेगी की गंगाजल और गोबर से भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए पार्टी का सुद्धिकरण करे । ज्ञातव्य है की महतारी हुंकार रैली कर केबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी को बुलाकर महिलाओं के हितों की बात करने का ड्रामा करने वाली पार्टी ने खुद उपचुनाव में स्त्री जाति के साथ अपमान करने वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है ये भाजपा के लिए शर्मनाक है और छत्तीसगढ़ के महिलाओं का अपमान है । इस तारतम्य में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि  22 नवम्बर को दोपहर 2.00 बजे प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेहरू चौक स्थित सरकारी आवास में  गंगाजल एवं गाय के गोबर को भेंट किया जाएगा , इसके पूर्व कांग्रेसजन कांग्रेस भवन में एकत्रित होंगे। कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे सुरक्षा बल पेण्ड्रा रोड द्वारा यात्री को लौटाया गया बैग
Next post 110 लीटर डीजल के साथ मध्यप्रदेश का युवक पकड़ाया
error: Content is protected !!