March 10, 2021
पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष पहुँचे महामाया मंदिर की पूजा-अर्चना
बिलासपुर. पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बुधवार को सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर पहुंचे । जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम मां महामाया देवी की दर्शन पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा । इस अवसर पर जिले के साथ कोटा ब्लाक के बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बुधवार सुबह कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी बिलासपुर से रतनपुर सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे । दर्शन पूजा अर्चना कर उन्होंने मां महामाया देवी से प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा । मंदिर से महामाया ट्रस्ट कार्यालय जब पहुंचे तो जिले के साथ रतनपुर ब्लॉक के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाते हुए उनका स्वागत किया । वही महामाया ट्रस्ट के द्वारा श्रीफल,चुनरी,महामाया देवी की छायाचित्र भेट किया गया।
जिसके पश्चात ट्रस्ट कार्यालय में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों से कुछ देर चर्चा करने के बाद वे बिलासपुर की ओर रवाना हो गए । इस दौरान ऋषि पांडे,सुभाष ठाकुर ,संदीप बाजपेई, गौरव तिवारी,आनंद जायसवाल, , मदन कहरा, युनुस मेमन, राम गोपाल कहरा, शिवा पांडे,दामोर सिंह क्षत्रिय,अमर सिंह यादव, नीरज जायसवाल, लंबोर कश्यप,रमेश मरावी, अमृत पटेल, प्रबोद्धानंद पाण्डेय,अनुराग मरावी, राजेंद्र पाल, ज्ञानाधार शास्त्री, शिक्षक संघ के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।