May 8, 2024

जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति की बैठक 5 अगस्त को, 8 प्रमुख एजेन्डों पर होगी चर्चा

बिलासपुर. जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अहम बैठक को 05 अगस्त को रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता सभापति अंकित गौरहा करेंगे। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा समिति के सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बताते चलें कि कोरोना काल के बाद जिला पंचायत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की मासिक बैठक में आठ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। कोरोना काल में उत्पन्न वस्तुस्थितियों को लेकर गंभीरता के साथ समीक्षा भी होगी। बताते चलें कि कोरोना काल में लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ा है। उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर जिला पंचायत स्वावस्थ्य विभाग सभापति के परामर्श पर 05 अगस्त को दोपहर 02 बजे मासिक बैठक का आह्वान किया गया है।

बैठक में पांच सदस्यों के अलावा जिला स्वास्थ्य अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस दौरान निर्धारित प्रमुख आठ बिन्दुओं पर चर्चा होगी। सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रम और कार्यों की समीक्षा होगी। कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा को लेकर विभागीय कार्यों की जानकारी पर बातचीत करेंगे। साथ ही साथ कोविड-19 के तीसरे लहर व टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग के कार्ययोजना की समीक्षा व नियंत्रण को लेकर उपायों पर विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान सभी लोग अपनी बातों को रखेंगे। साथ ही वर्तमान स्थितियों पर चर्चा भी करेंगे। वर्तमान परिस्थितियों में मितानिनों के पास उपलब्ध दवाइयों को लेकर भी बैठक में बातचीत होगी।
जिला पंचायत सभापति ने बताया कि बैठक में मौसमी बीमारियों जैसे डायरिया, मलेरिया से निपटले विभाग की तैयारियों को लेकर सदस्यगण समीक्षा करेंगे।इसके अलावा आयुर्वेद,होम्योपैथी विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। विभाग की तरफ से क्या कुछ अभियान चलाया है..और अभियान का क्या कुछ परिणाम सामने आया है..बैठक में इस बात को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में सदस्यों की तरफ से भी पेश किए गए अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी। जिला पंचायत की परिवार एवं कल्याण समिति की बैठक में सदस्य किरण संतोष यादव, गोदावरी बाई कमल सेन, राजेश्वर भार्गव,घनश्याम कौशिक,जानकी सर्राटी विशेष रूप मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दो अगस्त से खुलेंगे विद्यालय : वार्ड पार्षद की उपस्थिति में हुई पालक समिति की बैठक
Next post राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति में भारत का भाग्‍य बदलने का सामर्थ्‍य है : नरेंद्र मोदी
error: Content is protected !!