November 25, 2024

एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें

File Photo

पंचायतों की मतदाता सूचियां रजिस्ट्रीकृत करने के लिए अधिकारी नियुक्त : छ.ग. निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा पंचायतों की मतदाता सूचियां रजिस्ट्रीकृत करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा को जनपद पंचायत बिल्हा क्षेत्र क्रमांक 03 करमा ग्राम पंचायत पेण्डरवा (द) भरारी, सरवानी, बोड़सरा, सलखा, अमेरी अकबरी, भिल्मी, बसिया एवं गढ़वट के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार बिल्हा को सहायक रजिस्ट्रीकरण नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को जनपद पंचायत मस्तूरी से संबंधित ग्राम पंचायत नरगोड़ा एवं एरमसाही के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार मस्तूरी को सहायक रजिस्ट्रीकरण नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत तखतपुर से संबंधित ग्राम पंचायत जरेली, सिलतरा, ठाकुरकापा, बहुरता, बोड़सरा, बहतराई और साल्हेकापा के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत कोटा से संबंधित ग्राम पंचायत करवा, बेलगहना और रानीसागर के लिए अनुविभागीय अधिकारी कोटा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार कोटा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर बिलासपुर इन सभी क्षेत्रों के लिए अपीलीय अधिकारी होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत का दौरा कार्यक्रम : विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत 11 मार्च 2021 को प्रातः 10 बजे कार द्वारा स्पीकर हाउस, रायपुर से बिलासपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे बिलासपुर से जांजगीर-चांपा के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।

त्रिस्तरीय पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित : छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप चुनाव हेतु 01 जनवरी 2021 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 10 मार्च तक, प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण (आधार पत्रक तैयार करने वाले कर्मचारी तथा दावे आपत्ति प्राप्त करने वाले प्राधिकृत कर्मचारी) 12 मार्च, भारत निर्वाचन आयोग की 01 जनवरी 2021 की स्थिति में तैयार विधानसभावार अद्यतन निर्वाचक नामावली की दो प्रतियां जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करना और जनपद पंचायतवार भागों में बांटना 15 मार्च तक, जनपद पंचायतवार निर्वाचन नामावली रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराना 17 मार्च तक, प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन करना और आधार पत्रक तैयार करना, सूची में आवश्यक संशोधन करना 23 मार्च तक, प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की आधार पत्रक अनुसार पी.डी.एफ.आॅनलाईन साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार करना एवं मुद्रण कराना, जांच कराना 01 अप्रैल तक, चेकलिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायतवार पी.डी.एफ. तैयार करना, दो प्रति मुद्रण कराना, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दोनों प्रति में हस्ताक्षर करना, पी.डी.एफ. सहित दोनों प्रति (निर्वाचक नामावली) जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराना 03 अप्रैल तक, जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपना 05 अप्रैल तक, जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त करना और उन्हें रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराना 06 अप्रैल तक, निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप भेजना 08 अप्रैल 2021 तक, निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियों प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 09 अप्रैल, दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे तक, प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारे करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल तक, दावे-आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने एवं अपील अधिकारी द्वारा निराकरण की अंतिम तिथि निराकरण आदेश जारी होने के 5 दिवस के भीतर, परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि साॅफ्टवेयर में करना 30 अप्रैल तक, ग्राम पंचायतवार अनुपूरक सूचियों एवं पी.डी.एफ. तैयार करना एवं पी.डी.एफ. मुद्रण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपना 01 मई तक, अनुपूरक सूचियां मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ा जाना 03 मई तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 05 मई 2021 को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कसौंधन भवन में चल रहा श्रीमद् भागवत कथा, भक्तों में उत्साह
Next post हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने रक्षामंत्री को पत्र लिखकर रनवे विस्तार के लिये मांगें 200 एकड़ जमीन
error: Content is protected !!