नगर निगम के एल्डरमैनों ने कलेक्टर से किया आग्रह, कोरोना संक्रमण से बचाने प्रशासन उठाये ठोस कदम


बिलासपुर. नगर निगम के सभी एल्डरमैनों द्वारा पूरे प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर शहर में भी कोरोना के संक्रमण मैं तेजी से हो रही बढ़ोतरी को लेकर चिंता जाहिर की है और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह इससे बचने के लिए बिलासपुर शहर एवं जिले में लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का निर्वहन करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करें। नगर निगम के सभी एल्डरमैन   शैलेंद्र जायसवाल, अखिलेश गुप्ता काशी रात्रे, अजरा खान,और सुबोध केसरी, ने इस बाबत एक ज्ञापन आज जिला कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर को सौंपा और उनसे आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से शहर को बचाने के लिए सामाजिक दूरी एवं लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने ठोस कार्रवाई करें। कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर कोजिलाधीश सारांश मित्र को ज्ञापन सौंपते समय सभी एल्डरमैनों ने आशंका जताई है कि जिस तरीके से शहर एवं आसपास के इलाकों में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है। उसे देखते हुए होली त्यौहार एवं शहर के व्यस्ततम मार्गों एवं प्रमुख बाजारों में भीड़ भाड़ पर रोकथाम की जरूरत है। सभी  ने ज्ञापन में लिखा है कि  शहर में आम जनता के द्वारा आमतौर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे पूरे शहर में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने और फैलने की आशंका बलवती होने लगी है। वही आने वाले दिनों में होली पर्व को देखते हुए मास्क लगाने और भीड़ भाड़ पर रोक लगाने की अनिवार्यता साफ दिखाई दे रही है।

ऐसी स्थिति देखते हुए एल्डरमैनों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि बिलासपुर में मास्क लाने को अनिवार्य  करते हुए एसपीओ के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश प्रशासनिक अमले को दें। जिससे बिलासपुर शहर और यहां के लोगों को कोरोना के संक्रमण की आशंका से महफूज रखा जा सके। वही इन सभी एल्डरमैनों ने आम जनता से भी अपील की है कि लोग कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लगवाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें।

कलेक्टर सारांश मित्तर ने एल्डरमेनों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से तथा जन जागरण चलाकर ही इस संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। सभी को इसमें अपनी-अपनी भागीदारी निभाते हुए कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना चाहिए। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर लोगों के बीच कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने की मुहिम चलाई जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!