May 12, 2024

शराब भट्ठी में चिल्हर लेने की बात को लेकर लाठी डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. शराब भट्ठी में चिल्हर लेने की बात को लेकर भट्ठी अंदर घुसकर लाठी डण्डा से मारपीट करने वाले आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डा जप्त।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दुर्गा प्रसाद केंवट, निवासी-लखराम, थाना रतनपुर, पौंसरा स्थित शराब भट्ठी में सेल्समेन के पद पर पदस्थ है, दिनांक घटना 24/07/2022 को यह शराब भट्ठी में शराब बिक्री कर रहा था कि आरोपीगण भी शराब लेने के लिए भट्ठी आये हुए थे, जो शराब खरीदने के बाद प्रार्थी से चिल्हर रुपये के नाम से वाद-विवाद और गाली गलौच करने लगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपीगण एक राय होकर लाठी डण्डा लेकर शराब भट्ठी अंदर घुस गये और प्रार्थी को मारपीट करने लगे, बीच-बचाव करने स्टाफ आये तो उन्हें भी मारपीट कर चोट कारित किये है, की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 452, 147, 148, 294, 323, 506 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया। थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के कुशल नेतृत्व पर प्रकरण के आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो दिनांक-26/07/2022 को प्रकरण के आरोपी जनक सिंह उर्फ सुजीत को पकड़कर गवाहों के समक्ष पूछताछ किया गया, जो अपने साथी चैन सिंह ठाकुर, राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि, आल्हा केंवट, मुरित राम कश्यप के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। प्रकरण के अन्य आरोपीगण चैन सिंह ठाकुर, राधे धीवर उर्फ छोटू उर्फ हरि, आल्हा केंवट, मुरित राम कश्यप की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जो पुलिस को देख कर लुकछिप रहे थे, जिन्हें मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डा जप्त कर आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मामूली विवाद पर तलवार से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
Next post लिफ्ट मांगकर ड्राईवर से लूटपाट एक आरोपी पकड़ाया, दो लुटेरे फरार
error: Content is protected !!