November 25, 2024

उर्तुम स्कूल की 50 छात्राओं को बांटी गई सायकिल अंकित ने कहा बच्चो के लिए दुर्गम से सुगम होगा घर से स्कूल का रास्ता

बिलासपुर. शासकीय हाई स्कूल उर्तुम में शनिवार को 50 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण किया गया सायकल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति अंकित गौरहा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सरस्वती साइकिल योजना ने प्रदेश में बालिका शिक्षा को एक नया मुकाम दिया है। इस योजना से स्कूलों में बालिकाओं की दर्ज संख्या में काफी वृद्वि हुई है। मजबूत इरादों के साथ बालिकाएं अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रही है।

दुर्गम एवं दूरस्थ इलाकों में निवास करने वाली बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण एवं कठिनाई भरा होता है। कठिन डगर को इस योजना ने सुगम और आसान बनाया दिया है बच्चो के सपनों को साकार करने की एक नई राह मिली है।अंकित गौरहा ने कहा शासन की यह कल्याणकारी योजना बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं बालिकाओं में शिक्षा के प्रति लगन एवं उत्साह बढ़ा है। इस अवसर पर वीरेंद्र गौरहा ,सुमन गौरहा, रतिराम केवट,नंदनी डोंगरे,दुर्गा करियारे, कपिल डोंगरे,रागिनी पाण्डेय,कुंती दुबे,प्राचार्य पीसी शांडिल्य,सत्यम रात्रे एवं प्रमोद शर्मा सहित स्कूल के शिक्षक,छात्र-छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सामान्य सभा में जर्जर सड़क की गूंज, छाया माइनर निर्माण का मुद्दा, सभापति गौरहा ने पूछा -पेयजल की समस्या का कब तक होगा निदान..?
Next post हर संभव फाउंडेशन ने किया वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेविका मेघा तिवारी का सम्मान
error: Content is protected !!