May 4, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

मेगा लीगल सर्विस कैम्प का शुभारंभ करेंगे मुख्य न्यायाधीश आज :  छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य सरंक्षक, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज 24 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10ः30 बजे, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारीगण, कलेक्टर, एसपी एवं शासन के सर्वसंबंधित विभाग वीडियो कान्फ्रेसिंग से जुडेंगे। मेगा कैम्प में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक मनाया जा रहा है। जिसमें आमजन को विधिक सेवा की जानकारी देने के प्रयोजन से प्रत्येक दिन जिला एवं तालुका स्तर पर विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रम, शिविर आदि आयोजित किये जा रहे हैं।

संकुल शैक्षिक समन्वयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला :  राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम (कोटपा अधिनियम 2003) के TOFEI के कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त स्कूलों को 14 नवम्बर 2021 तक तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान (Tobaco Free Educational Institutional) घोषित किये जाने हेतु संकुल शैक्षिक समन्वयकों का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बिल्हा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र एवं कोटा के प्रतिभागियों के लिए 28 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे एवं मस्तूरी एवं तखतपुर के प्रतिभागियों के लिए 29 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रार्थना भवन, कार्यालय जल संसाधन विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

जिला स्तरीय स्वीप कोर समिति की बैठक 26 अक्टूबर को  : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिला स्तर पर स्वीप कार्ययोजना अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में 26 अक्टूबर 2021 को समय सीमा की बैठक उपरांत बैठक मंथन सभाकक्ष में आहूत की गई है।

राशन भंडारण में बिलासपुर अव्वल : शासन की विभिन्न योजनाओं में जिले के हितग्राहियों को प्रत्येक माह सुचारू रूप से राशन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। माह नंवबर 2021 के लिए भी खाद्यान्न का आबंटन प्राप्त हो गया है। दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले के 80 प्रतिशत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्रियों का भंडारण किया जा चुका है। शेष बची उचित मूल्य दुकानों में आगामी तीन-चार दिवस के भीतर भंडारण पूर्ण करा लिया जाएगा।  प्रभारी खाद्य नियंत्रक बिलासपुर ने बताया कि राशन भंडारण के कार्य में पूरे प्रदेश में बिलासपुर जिला प्रथम स्थान पर रहा है। पूर्व के महीनोें में भी जिले में प्रत्येक मासांत के पूर्व शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शत-प्रतिशत भंडारण का कार्य पूर्ण कराया गया। आगामी महीनों में भी शासन के मंशानुरूप जिले को आबंटित खाद्यान्न का भंडारण निर्धारित समय पर करा लिया जाएगा जिससे कि हितग्राहियों को प्रति माह की 1 तारीख से खाद्यान्न, शक्कर, एवं नमक उपलब्ध हो सके।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1135.2 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक 1135.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1090.8 मि.मी., बिल्हा में 980.0 मि.मी., मस्तूरी में 1012.9 मि.मी., तखतपुर में 1411.9 मि.मी., कोटा तहसील में 1180.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राघवेंद्र सिंह को मिली जन जागरण अभियान की जिम्मेदारी
Next post डॉ. चरणदास महंत ने करवा चौथ की दी बधाई शुभकामनाएं
error: Content is protected !!